Latest News & Updates
महाशिवरात्रि पर अभिषेक
11-03-2021

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में भगवान शिव का विशेष अभिषेक किया गया। इस अवसर पर दिव्यधाम के अधिष्ठाता श्रीमद जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि लोकहित में विष पीने के कारण भगवान शंकर का नाम नीलकंठ पड़ गया। आज भी लोकहित में इस प्रकार के कार्य करने वालों को नीलकंठ की उपाधि देने की परंपरा है।
Site by Magnon\TBWA

