अतिथि गृह

श्रीलक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम फरीदाबाद हरियाणा में “अतिथि देवो भव” इस वैदिक अवधारण को ध्यान में रखते हुए देश विदेश से आने वाले अतिथियों और रामानुजाचार्य परम्परा का अनुपालन करने वाले वाले वैष्णवों के लिए अनेक कमरे उपलब्ध हैं। आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त इन कमरों को आश्रम में आने भक्तों को प्राथमिकता के अनुसार नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है।यहाँ देश-विदेश से आने वाले भक्त गण स्वत: ही शान्त वातावरण से सम्मोहित हो जाते हैं। आश्रम का सम्पूर्ण प्रांगण प्राकृतिक हरियाली से सम्पन्न होने के कारण प्रभु –ध्यान के लिए उपयुक्त मनमोहक और शांत परिवेश उपलब्ध कराता है। अतिथि शाला में आने के बाद लोग अपनी सांसारिक व्यस्तताओं को भूलकर और भव्य मंदिर में विराजमान दिव्य प्रतिमाओं का दर्शन कर शुभ वातावरण में असीम आनन्द को अनुभव करते हैं। इस पुण्य भूमि में आकर समस्त प्रकार की शांति और परमसुख स्वयं मिलने लगता है। पूज्य वैकुण्ठवासी महाराज स्वामी सुदर्शनाचार्य जी की सत्प्रेरणा एवं शारीरिक परिश्रम के परिणामस्वरूप तथा वर्तमान महाराज स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य जी के सफल निर्देशन और अध्यक्षता में यह अतिथि शाला दिगन्त में अपनी गौरव गाथा बिखेर रही है।

Site by Magnon\TBWA