गोपनीयता नीति
वेबसाइट के लिए:
जनहित सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), श्री सिद्धदात आश्रम आपकी निजता (प्राइवेसी) का सम्मान करते हैं। आप हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी को दिए बिना इस वेबसाइट को ब्राउज़ कर सकते हैं। आपके द्वारा दी गयी किसी भी प्रकार की जानकारी को हम केवल अपने तक ही रखेंगे और आपकी अनुमति के बिना किसी भी अन्य पक्ष के साथ साझा नहीं करेंगे (जब तक कि कानून द्वारा प्रकटीकरण आवश्यक न हो)।
दान देने से पहले कृप्या ध्यान दें :
1. हम इस वेबसाइट के जरिये भारतीय नागरिकों से केवल भारतीय रूपए में ही दान स्वीकार करते हैं।
2. कृपया दान देने से पहले दान राशि को अच्छे से चेक कर लें।
3. आपके द्वारा स्वेच्छा से दिया गया दान किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जा सकता।
4. हम दान में प्राप्त हुई धनराशि को भारत में किसी भी जगह कानूनी तौर पर ट्रस्ट गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को महत्व देते हैं और आपकी गोपनीयता (प्राइवेसी) का सम्मान करते हैं। ऑनलाइन दान प्रक्रिया के दौरान आपके द्वारा दी गयी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी निजी रहेगी और आपकी अनुमति के बिना किसी भी अन्य पक्ष के साथ साझा नहीं की जाएगी (जब तक कि कानून द्वारा प्रकटीकरण आवश्यक नहीं हो)।