Latest News & Updates

स्वास्थ रहने के लिए नियमितता जरूरी : स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज
09-12-2012

स्वास्थ रहने के लिए नियमितता जरूरी : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज फरीदाबाद (९ दिसंबर, 2012) : स्वास्थ रहने के लिए नियमितता जरूरी है। बिना नियमित दिनचर्या के उत्तम स्वास्थ की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह कहना था अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। स्वामी जी सूरजकुंड-बडखल रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में आयोजित मासिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आए हुए रोगियों एवं उनके परिजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौसम के अनुकूल पाच्य भोजन और नियमित व्यायाम से शरीर को सुंदर एवं सुदृढ़ बनाया जा सकता है। आध्यात्मिक उन्नति के लिए शरीर का निरोगी होना बेहद आवश्यक है। कैंप में 575 रोगियों ने स्वास्थ्य जांच कराई एवं दवाएं और उपचार प्राप्त किया। इस अवसर पर विशाल भोजन भंडारे का भी आयोजन किया गया। कैंप में नियमित रूप से दिल्ली-एनसीआर के अनुभवी डॉक्टर उपस्थित होते हैं। रविवार को डॉ. राकेश कुमार-ईएनटी, डॉ. सुधांशु चौधरी- जनरल फिजिशियन, डॉ. ममता ठाकुर-स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ मीना सावरिया, डॉ. राज
नारंग- पैथोलॉजिस्ट व अन्य डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA