Latest News & Updates

प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021-2022
09-08-2021

स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद-वेदाङ्ग संस्कृत महाविद्यालय (सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से मान्यता प्राप्त) एवं स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत वेद विद्यालय (महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन से मान्यता प्राप्त), में सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश प्रारम्भ हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके

फार्म डाउनलोड कर व भरकर विद्यालय की मेल आईडी sssvvfbd@gmail.com पर भेज सकते हैं तथा विद्यालय में प्रातः: 09:30 बजे से सायं 03:00 के बीच आकर भी प्रवेश फार्म भर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक रहेगी। 16 सितम्बर 2021 को आवेदक परीक्षार्थी की प्रवेश परीक्षा विद्यालय प्रांगण में प्रातः 10 से 1 बजे तक संपन्न होगी।

अधिक जानकारी के लिये महाविद्यालय कार्यालय में प्रातः: 09:30 बजे से सायं 03:00 के बीच 0129 -2419555, 8178535163,7042246418 पर संपर्क कर सकते हैं।

नोट : एडमिशन फार्म के साथ छात्र व अभिवावक के आधार कार्ड की प्रति अवश्य भेजें।

संचालक : स्वामी सुदर्शनाचार्य एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (रजि.) फरीदाबाद।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA