Latest News & Updates

जनहित सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने वृद्धों का किया सम्मान -सिद्धदाता आश्रम से वृद्धाश्रम जाकर बांटा बुजुर्गों का सुख-दुख
11-12-2012

फरीदाबाद (11 दिसंबर, 2012) : बुजुर्गों की सेवा एवं उनका सम्मान समाज का दायित्व है। इसी दायित्व का पालन करने के उद्दे्श्य से मंगलवार को श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम द्वारा संचालित जनहित सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट का एक दल वृद्धाश्रम पहुंचा और बुजुर्गों के साथ समय बिताया। बल्लभगढ़-पाली रोड स्थित अनादि सेवा प्रकल्प द्वारा चलाए जा रहे इस वृद्धाश्रम में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। यहां जीवन संध्या का आनंद उठा रहे 23 वृद्ध व्यक्तियों को ट्रस्ट की ओर से जर्सियां, स्वेटर व धार्मिक पुस्तकें वितरित किए गए। इस अवसर पर सिद्धदाता आश्रम की ओर से इस दल के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे योगेश हरि ने कहा कि अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर जगत् गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी की प्रेरणा से वृद्धों के साथ समय बिताने का मौका मिला है। ये वृद्ध समाज का वह अंग हैं जिनके बल पर वर्तमान खड़ा है। वृद्धों के प्रति प्रदर्शित किया जाने वाला सम्मान दरअसल दया नहीं बल्कि दायित्व है। इस अवसर पर श्री वत्स एवं अभिनव गौतम भी मौजूद थे। अभिनव गौतम ने युवाओं का आह्वान किया कि समाज उत्थान के कार्यों में आगे आएं और वृद्धों को सम्मान दें। वृद्धाश्रम के संचालक प्रणव शुक्ला ने इस दल का आभार जताया और कहा कि समाज के इस वर्ग को बिल्कुल नकार दिया गया है। ऐसे में कोई तो है जो बुजुर्गों के बारे में सोचता है।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA