Latest News & Updates
जरूरतमंदों एवं सेवादारों को सर्दी से बचने के लिए कंबल प्रदान किये
30-12-2021

आज श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) फरीदाबाद में अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने जरूरतमंदों एवं सेवादारों को सर्दी से बचने के लिए कंबल प्रदान किये। उन्होंने स्वयंसेवकों से भी समाज के जरूरतमंद तबके की मदद करने का आह्वान किया।
Site by Magnon\TBWA