Latest News & Updates

भगवान के नाम पर की गई सेवा योग बन जाती है - स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज
22-05-2022

श्री सिद्धदाता आश्रम के संस्थापक वैकुंठवासी स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज की पुण्यतिथि पर विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

भक्ति, ज्ञान और ध्यान जिस प्रकार से योग हैं वैसे ही भगवान के नाम पर की जाने वाली सेवा भी योग बन जाती है। इसलिए जब भी और जहां भी सेवा करें, उसे भगवान के नाम पर समझकर करें। यह बात जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कही। वह यहां श्री सिद्धदाता आश्रम में संस्थापक वैकुण्ठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की पुण्यतिथि पर भक्तों को संदेश दे रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने वैकुण्ठवासी गुरु महाराज की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और श्री सिद्धदाता आश्रम को उनका ही शरीर बताया। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज यहीं हैं। संतों का मरण नहीं होता। वह भगवान के निर्देश पर लीला शरीर धारण करते हैं और कार्य को पूर्ण कर लीला को समेट लेते हैं। उन्होंने सभी को श्री गुरु महाराज की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण कर मानवता अपनाने पर बल दिया।

इससे पहले जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में स्थित गुरु महाराज के दिव्य विग्रह एवं उनकी समाधि स्थल पर पूजा अर्चना की और एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में 500 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। जिसमें एसएसबी अस्पताल के सीजीएम श्री योगेश शर्मा के नेतृत्व में आए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्री विनय कुमार पांडे, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ श्री अभिषेक बंसल, फिजिशियन डॉ श्री अमित गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमरी आदि ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में मानव रचना डेंटल कॉलेज की टीम सहित अन्य दर्जनों चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA