Latest News & Updates

प्रतिस्पर्धा हमारी खूबियों को निखारने में मदद करती है - स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज
28-09-2022

स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय एवं स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत विद्यालय में बीते सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिता जैसे निबंध, काव्य, वाक, प्रश्नोत्तरी व ड्राइंग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को आज अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने पुरूस्कार एवं आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा की प्रतिस्पर्धा हमारी खूबियों को निखारने में मदद करती हैं जो हमारी प्रगति में मददगार साबित होता है।

गौरतलब है कि स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय शास्त्री तक निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। जहां बच्चे रहकर अपने जीवन का बोध प्राप्त कर रहे हैं।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA