Latest News & Updates

महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें परिवार : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी
10-02-2013

भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता का भाव है। खास तौर से निर्धन एवं अशिक्षित परिवारों में। आज स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है यह कहना था इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में रविवार को विशाल मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर में आए हुए रोगियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता से उनके रोगों के बारे में तब पता चलता है जब रोग अपनी अंतिम अवस्था में होता है। कमजोर माताएं महापुरुषों को जन्म नहीं दे सकतीं। वैसे भी जब तक तन और मन स्वस्थ्य नहीं होंगे तब तक व्यक्ति का ध्यान अपने रोगों और चिंताओं में ही उलझा रहेगा। तन और मन के स्वस्थ होने पर वह एकाग्रचित्त होकर ईश्वर की ओर स्वयं को मोड़ सकता है। तन के स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक एवं उचित आहार एवं नियमित व्यायाम तथा मन की तंदरुस्ती के लिए ध्यान बेहद आवश्यक है। उन्होंंने कहा कि कोशिश यह रहनी चाहिए कि हम बीमार पड़ें ही नहीं। इस अवसर पर विभिन्न अस्पतालों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 555 रोगियों की जांच की। इन रोगियों को नाक,कान गला रोग, नेत्र रोग , स्त्री रोग, हड्डी रोग, आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांचा और जरूरी टेस्ट व दवाएं वितरित कीं। होयोपैथिक व आयुर्वेद विशेषज्ञों ने भी रोगियों की जांच की। जिसमें मुख्यत्य डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पी.के. झा, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. ममता ठाकुर, डॉ. मीना, डॉ. विनीता चरण, डॉ. दीपाली ओबरॉय, डॉ. एस डी चौधरी, डॉ. राजीव, डॉ. संजीव कुमार आदि शामिल थे। इस शिविर का आयोजन हर महीने दूसरे रविवार को किया जाता है। जन कल्याण हेतू आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक डिस्पेंसरी प्रतिदिन खुलती है।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA