Latest News & Updates

सिद्धों को भी देने वाली सिद्धिदात्री - पुरुषोत्तमाचार्य स्वामी जी
19-04-2013

श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में कल कल्याण के लिए मनाई रामनवमी व सिद्धिदात्री पूजन

वासंतिक नवरात्र की नवमी शुक्रवार को सेक्टर 44 स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में सिद्धिदात्री माता के स्वरूप का पूजन हुआ और श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मना।

इस अवसर पर काफी सं या में लोगों के व्रत का पारण करने के कारण सैकड़ों की सं या में दर्शनार्थियों की भीड़ मौजूद रही। माता के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी थीं और श्रद्धालुओं में दिव्यधाम की परिक्रमा करने की होड़ लगी रही। यहां दिव्यधाम के अधिपति श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने मां भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप का पूजन किया। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज जी ने भक्तों को बताया कि मां दुर्गा की नवम शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। जो सिद्धों को भी देने वाली हैं। उन्होंने बताया कि सिद्धिदात्री के आहवान पर मनुष्य के सातों चक्र खुल जाते हैं और इसके लिए अन्य प्रयोगों की आवश्यकता नहीं रह जाती है। देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने भी सिद्धिदात्री से अनेक शक्तियां प्राप्त की थीं। वह चार भुजाओं वाली और सिंह एवं कमल पर आसीन होती हैं। उन्होंने रामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया और सैकड़ों भक्तों को प्रसाद व आशीर्वाद भी प्रदान किया। इस अवसर पर मानव रचना अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ पी भल्ला ने भी यहां सपत्नीक माता की आराधना की।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA