Latest News & Updates

गुरु तत्व है, शरीर नहीं - पुरुषोत्तमाचार्य
22-05-2013

-श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में वैकुंठवासी स्वामी के छठे निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में निशुल्क चिकित्सा, शिविर, प्रवचन, भक्तिगीत संगीत के कार्यक्रम

फरीदाबाद: गुरु तत्व है, वह शरीर नहीं है। इसलिए गुरु की कृपा को शरीर तक सीमित मत जानो। यह कहना था अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। वह बुधवार को श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम, श्री सिद्धदाता आश्रम में वैकुंठवासी श्रीमद् जगद्गुरु स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के छठे निर्वाण दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन अवसर पर भक्तों के बीच प्रवचन कर रहे थे।

दिव्यधाम के संस्थापक वैकुंठवासी श्रीमद् जगद्गुरु स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की कृपाओं को याद करते हुए अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने भक्तों के बीच प्रवचन में कहा कि गुरु महाराज वैकुंठलोक में श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान के सान्निध्य में रहकर हम पर पहले से सहस्र गुणा कृपाएं बरसा रहे हैं, ऐसा मेरा अनुभव है और भक्तों से ऐसे अनुभव हमें मिल भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरु महाराज ने हमें तीन प्रमुख शिक्षाएं दीं, जिनमें शरणागति, सेवा व मानवता प्रमुख हैं और देखने में भी आ रहा है कि भक्त परिवार उन शिक्षाओं को ग्रहण भी कर रहे हैं। मेरी प्रार्थना है कि भक्त परिवार गुरु धाम के नाम का प्रचार प्रसार करें और इहलोक सहित अपना परलोक भी सुधारें। उन्होंने भक्तों से कहा कि हर भक्त 10-10 और वैष्णवों को जोड़ें, यह कार्य भी भगवान की सेवा जैसा ही है।

इस अवसर पर हूडा प्रशासक एन के सोलंकी बतौर मु य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में गुरु माता ने 25 लोगों को कान के लिए सुनने की मशीनें वितरित कीं। दिव्यधाम में आयोजित कैंप में लोगों के दिल संबंधी, गायनोकॉलोजिस्ट, डेंटल, हड्डियों, आंखों, ईएनटी, सामान्य रोग आदि की जांच वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा की गई। जिसमें करीब 1440 लोगों ने लाभ उठाया। 22 लोगों को कैटेरेक्ट के ऑपरेशन के लिए वेणु नेत्र संस्थान नई दिल्ली के लिए चयनित किया गया। सत्संग भवन में भक्ति संगीत की धुनों पर भक्त घंटों झूमते रहे। यहां पर 23 मई को भगवान नृसिंह की जयंती और उसके बाद 27 मई को वैकुंठवासी स्वामी का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA