Latest News & Updates

नृसिंह जयंती- २३ मई २०१३
23-05-2013

नृसिंह जयंती के अवसर पर अभिषेक फरीदाबाद सेक्टर 44 स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में गुरुवार को श्री नृसिंह जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान का अभिषेक किया गया और भक्तों को प्रसाद का वितरण हुआ। देर शाम को आयोजित शोभायात्रा में सैकड़ों की सं या में भक्तों ने भागीदारी की।श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में श्री नृसिंह जयंती के अवसर पर सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें सबसे पहले वैदिक रीति के साथ भगवान नृसिंह का अभिषेक हुआ और उनकी आराधना हुआ। इसके बाद पुण्याहवान व अन्य रीतियों से भगवान को इत्रों व पुष्पों आदि से सजाया गया। इस अवसर पर भक्तों को दिए संक्षिप्त प्रवचन में अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि नृसिंह रूप में भगवान ने धर्म की रक्षा के लिए अवतरित हुए। उन्होंने अपने भक्त की रक्षा के लिए स्वयं ही उपस्थित होकर यह बता दिया कि वह नाम की टेक अवश्य ही रखते हैं और कलियुग में नाम का बड़ा महत्व है। इसलिए परमात्मा के नाम जप से मनुष्य का कल्याण सरलता से हो सकता है।इस अवसर पर हरियाणा के श्रम व रोजगार एवं संस्कृति राज्यमंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने भी भागीदारी की और भगवान नृसिंह की अर्चना की। उन्होंने कहा कि परमात्मा का नाम लेने से व्यक्ति के अंदर से शक्ति का एकत्रिकरण होता है जिससे सफलता पाने में देर नहीं होती है। उन्होंने देर शाम भगवान श्री नृसिंह की उत्सव मूर्ति के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भी भाग लिया। इस मौके पर सैकड़ों की सं या में संत, भक्त व संस्कृत शिक्षार्थी भी मौजूद थे जो बैंड बाजों के साथ झूमते हुए अलौकिक लग रहे थे।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA