Latest News & Updates

गुरु महाराज ने ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों के गुणों को साकार किया - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
27-05-2013

फरीदाबाद: श्री गुरु महाराज ने अपनी शरण में आने वाले लाखों लोगों को कष्टों व संकटों से मुक्ति देकर ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों के गुणों को साकार किया। यह कहना था अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। वह सोमवार देर शाम श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम में प्रवचन कर रहे थे। मौका था आश्रम के स्थापना दिवस व संस्थापक वैकुंठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के जन्मोत्सव समारोह का।

हजारों भक्तों की भीड़ को अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने प्रवचन कहे। उन्होंने कहा कि वैकुंठवासी श्री गुरु महाराज ने आश्रम की स्थापना कर भक्तों के इहलोक और परलोक दोनों का मार्ग सुगम बनाया। उन्होंने ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों के गुणों को साकार किया। ब्रह्मा का गुण है उत्पत्ति करना, गुरु महाराज ने अपने भक्तों को नामदान देकर प्रभु भक्ति में लगाकर उन्हें नवजीवन दिया। विष्णु का काम है पालन करना, गुरु महाराज ने अपनी शरण में आने वाले हर भक्त का कल्याण किया। शिव का कार्य है संहार करना, गुरु महाराज ने अपनी शरण में आने वाले हर भक्त के दुर्गुणों व पापों का संहार किया।

उन्होंने भक्तों को संदेश दिया कि वह गुरु महाराज के लगाए इस वृक्ष श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम को आगे और विशालता दें जिसकी छाया में हजारों-लाखों भक्त शीतल छांव पा सकें। उन्होंने भक्तों से कहा कि आश्रम के कण कण में भक्तों के दिलों में गुरु महाराज मौजूद हैं और हम पर पहले से अधिक कृपाएं लुटा रहे हैं। इस अवसर पर अलवर से आए श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने भी गुरु महाराज के जन्मदिवस को भक्तों के जीवन में नई ऊर्जा व स्फूर्ति लाने वाला बताया।

इस अवसर पर जयपुर से आए गायक संजय पारिख ने हैप्पी बर्थडे टू यू, देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ, मेरा बाबा मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है, मेरे बाबा मुझको बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है आदि अनेक सुमधुर भक्ति गीत पेश कर भक्तों को जमकर झुमाया। वहीं राजस्थानी कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर भक्तों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के बाद हजारों भक्तों ने भंडारे व छबीलों पर विभिन्न प्रकार के भोजन प्रसाद प्राप्त किए और गुरु महाराज के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

इसे पहले शाम छह बजे आश्रम परिसर में विशाल हवन का आयोजन हुआ जिसके बाद पूजा अर्चना में अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के साथ हजारों भक्तों ने भागीदारी कर शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके बाद देश विदेश में आश्रम की चल रही गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA