Latest News & Updates

राजीव गांधी स्टडी सर्कल की ओर से श्री सुदर्शनाचार्य वेद-वेदांग महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों सम्मानित किया गया
15-08-2012

फरीदाबाद, (शर्मा) : राजीव गांधी स्टडी सर्कल की ओर से सिद्धदाता आश्रम मे संस्कृत भाषा को संरक्षण करने के लिए श्री सुदर्शनाचार्य वेद-वेदांग महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इन्द्रप्रस्थ एवं हरियाणा, पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज मौजूद थे। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा सबसे प्राचीन एवं भारतीय संस्कृति की जननी है जो हमें संस्कारवान बनाती है। आज के आधुनिक युग में मानव जीवन में संस्कारो का समावेश होना बहुत आवश्यक है ताकि मनुष्य मानवता का धर्म अपना सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गांधी स्टडी सर्कल के प्रदेश अध्यक्ष विकास वर्मा एडवोकेट ने की तथा संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि का अभिन्दन किया गया। विकास वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री सुदर्शनाचार्य वेद-वेदांग महाविद्यालय छात्रों को संस्कृत भाषा के द्वारा संस्कारवान एवं भारतीय संस्कृति का गूढ ज्ञान देता है। संस्कृत महाविद्यालय प्रचार्य डॉ. गुजेश्वराचार्य जी ने छात्रों एवं शिक्षों को सम्मान-पत्र देते हुए कहा कि यह आश्रम की बहुत बड़ी उपल्बधि है कि आज इस प्रांगण में पढ़ने वाले छात्र समाज के लिए कल्याण का कार्य करेगें। इस अवसर पर श्री रामेश्वर सिंह, श्री डी.सी. तंवर, श्री के.डी. शर्मा एडवोकेट, वीरेन्द्र वत्स एवं सौरभ भारद्वाज तथा संस्था के जिला अध्यक्ष रिक्की भारद्वाज सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA