Latest News & Updates

पौधे लगाना व जीवन देना एक सिक्के के दो पहलू - पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज
01-09-2013

परमात्मा की दी हुई कृपाओं का शोषण कर रहे मानव ने अब अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारनी शुरु कर दी है। जिसकी चोट से अब बचना मुश्किल हो रहा है। ऐसी ही एक चोट पर्यावरण प्रदूषण के रूप में हमारे सामने आ रहा है। जिससे बचने के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना चाहिए। यह कहना था अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। वह सेक्टर 44 सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम के बाहरी मार्ग पर पौधारोपण अभियान के दौरान भक्तों से रूबरू हो रहे थे।

इस अवसर पर स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि पौधे लगाना और किसी को जीवन देना एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। पौधे व वृक्ष पर्यावरण में मौजूद हानिकारक गैसों व अन्य तत्वों को सोख लेते हैं। जिससे मनुष्य व अन्य जीवों को होने वाली हानि रुकती है। इस प्रकार पौधे लगाने का अर्थ जीवन रक्षा ही कहा जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर करीब 70 छायादार व फलदार वृक्षों के पौधे लगाए। जिन्हें पोषित करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए।

रविवार को श्री सिद्धदाता आश्रम परिसर में लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब तीन सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और मुफ्त दवाइयां प्राप्त कीं। इस अवसर पर विभिन्न डाक्टरों ने अपनी सेवाएं देकर पुण्य की प्राप्ति की।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA