Latest News & Updates

मोतियाबिंद के 22 रोगियों का होगा ऑपरेशन
01-01-1970

-दिव्यधाम में आयोजित शिविर में 141 ने कराई अपनी आंखों की जांच

सूरजकुंड रोड सेक्टर 44 स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम प्रांगण में बुधवार को मोतियाबिंद की जांच एवं आप्रेशन योग्य रोगियों की पहचान के लिए शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बारिश के बावजूद 141 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। जिनमें से 22 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद मिलने के बाद उनको ऑपरेशन के लिए दिल्ली ले जाया गया ।

दिव्यधाम परिसर में जनहित सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने नई दिल्ली स्थित वेणु नेत्र संस्थान के साथ मिलकर मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया। हालांकि सुबह ही बारिश के कारण मौसम बदल चुका था, फिर भी यहां पर 141 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई जिनमें से 22 लोगों की आंखों में मोतियाङ्क्षबद की शिकायत पाई गई और उन्हें ऑपरेशन के लिए दिल्ली ले जाने के लिए चयनित किया गया। वेणु नेत्र संस्थान के चिकित्सकों व उनके सहयोगी सुबह ही दिव्यधाम पहुंच गए थे जिन्होंने सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर करीब एक बजे तक लोगों की आंखों की जांच की। शिविर में आने वालों की आंखों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां भी प्रदान की गई। इनमें से कई लोगों को आंखों का नंबर बताया गया जिससे उन्होंने संतुष्टी जताई। इन लोगों में से 22 की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें ऑपरेशन के लिए दिल्ली ले जाया गया ।

डॉ. प्रेरणा अग्रवाल ने बताया कि इन सभी लोगों का गुरुवार को शेख सराय स्थित वेणु नेत्र संस्थान में ऑपरेशन होगा। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार सुबह आश्रम परिसर में पहुंचाया जाएगा। दिव्यधाम के अधिपति अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने सभी सेवाभावी चिकित्सकों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया। इस शिविर में डॉ. रूबीना, डॉ. मंजू यादव, डॉ. ममता भदूला, डॉ. राहुल, डॉ. अमित, डॉ. संजीव शर्मा, संतोष, विजय, पवन कुमार, सतबीर, आई पी रावत आदि ने सहयोग किया ।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA