Latest News & Updates

खुद को स्वस्थ रखने पर भी दें ध्यान - श्री गुरुदेव !!
01-01-1970

व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की ओर भी पूरा ध्यान देना चाहिए क्यों कि तन ही स्वस्थ नहीं होगा तो बाकी के सभी प्रकार के कार्यों की सफलता अनिश्चित रहेगी। यह कहना था अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। वह सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर विभिन्न अस्पतालों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 347 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इन लोगों को नाक, कान, गला रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांचा व दवाएं वितरित कीं। इनमें होम्योपैथिक व आयुर्वेद विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं दीं। जिसमें मुख्यतया डॉ. शांतनु चौधरी, डॉ. शिव नारायण, डॉ. लतिका सहगल, डॉ. एबी चटर्जी, डॉ. आर कुमार, डॉ. एम चौहान, वैद्य के शर्मा, वी शर्मा, इंद्रा देवी, एसआर मीणा आदि शामिल थे। इस शिविर का आयोजन हर महीने के दूसरे रविवार को किया जाता है। वहीं जन कल्याण हेतू आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक डिस्पेंसरी प्रतिदिन खुलती है। कैंप के बाद डाक्टरों, सेवादारों व आश्रम प्रांगण में आए हजारों लोगों को महाराजश्री ने आशीर्वाद व प्रसाद प्रदान किया।

 



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA