Latest News & Updates

मुफ्त चिकित्सा शिविर 9 नवंबर'14
09-11-2014

श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम में रविवार को मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस कैंप में फोर्टिस अस्पताल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। लोगों को बीमारियों को दूर रखने के लिए जागरुक रहना चाहिए। उन्होंने भक्तों को प्रसाद व आशीर्वाद भी प्रदान कर उनके मंगल की कामना की। वहीं फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद के निदेशक डॉ. अमित धवन ने उनके साथ मिलकर कैंप की शुरुआत करवाई। धवन ने कहा कि लोगों में बेहतर स्वास्थ्य जागरुकता आए, इसके लिए कैंपों का आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसे कैंपों में फोर्टिस भी भागीदारी कर जनभागीदारी निभाना चाहता है। इस शिविर में डॉ. राकेश कुमार, डॉ पीके झा, डॉ. संजीव झा, डॉ. एस डी चौधुरी, डॉ ममता ठाकुर, डॉ. चेतन स्वरूप, डा. विनीता चरण, डॉ. पूजा आनंद, डॉ. राजू कुमार, डॉ. गौरव केसरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. एन के सिन्हा आदि ने सेवा कर पुण्य कमाया।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA