Latest News & Updates

दिवाली समारोह
13-11-2012

उजाले की जीत में ही मानवता की जीत है : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य दीपावली केवल बाह्य उजाले का ही त्योहार नहीं है बल्कि मन को भी प्रकाशित करने का उत्सव है। यह कहना था अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। वह सूरजकुंड बडख़ल रोड स्थित श्रीसिद्धदाता आश्रम में भगवान नारायण के अवतारों को समर्पित पंच दिवसीय दीप पर्व के समापन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अंधेरे और उजाले की लड़ाई अनंतकाल से चलती आई है और अनंत काल तक चलती रहेगी। सिर्फ बाहर ही नहीं हमारे अंदर भी यह युद्ध लगातार चल रहा है। हमें तय करना है कि हमें अंधेरे का साथ देना है या उजाले का। जिन क्षणों में पुण्य के हित में हम फैसले करते हैं वे उजाले को जिताते हैं और जिन क्षणों में हम पाप को बढ़ाने वाले फैसले करते हैं वे अंधेरे को जिताते हैं। लक्ष्मीनारायण की कृपा के लिए पुण्यों की जरूरत होती है। अत: उजाले की जीत में ही मानवता की जीत है।

दिवाली समारोह और आश्रम में गोवर्धन पूजा की फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं ।यदि आप तस्वीरें देखना चाहते हैं, तो आप मुख्य पृष्ठ पर नवीनतम तस्वीरें अनुभाग पर जा सकते हैं या वैकल्पिक रूप से आप पुस्तकालय -तस्वीरे- 2012 घटनाक्रम में जा सकते हैं ।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA