Latest News & Updates

श्री सिद्धदाता आश्रम स्थापना दिवस एवं संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी की जयंती
27-05-2018

रामानुज संप्रदाय के तीर्थ क्षेत्र रूप में विख्यात हो रहे श्री सिद्धदाता आश्रम के स्थापना दिवस एवं संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम वास्तव में एक तीर्थ एवं दिव्य स्थल है| उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि आश्रम के अंदर चल प्रकल्पों के अलावा बाहर समाज में किए जा रहे कल्याण कार्यों की तारीफ करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।

इस अवसर पर भक्तों को दिए प्रवचन में आश्रम के पीठाधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि बाबा भूत,वर्तमान और भविष्य तीनों के ज्ञाता थे। उन्होंने श्री सिद्धदाता आश्रम की स्थापना अनंत काल तक धर्मप्रेमियों के कल्याण के लिए की। यह सिद्धदाता आश्रम ही उनका शरीर है।

इससे पूर्व विशाल शोभायात्रा के संपन्न होने पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA