भारतीय संविधान के सम्मान से ही भारत एकजुट, सशक्त एवं अग्रणी राष्ट्र बन सकता है।
26-01-2013

स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद-वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से आयोजित हुआ। अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने महाविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार एवं मिठाइयां वितरित किए गए। स्वामी जी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी को बरकरार रखने के लिए हर राष्ट्रवासी को अपने कत्र्तव्य पूरे मनोयोग से निभाने चाहिए तभी स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा की जा सकती है। भारतीय संविधान के सम्मान से ही भारत एकजुट, सशक्त एवं अग्रणी राष्ट्र बन सकता है। महाविद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर अपनी संस्कृत भाषण कला का भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर नैशनल चिल्ड्रेन अकादमी के छात्र भी आश्रम पहुंचे और पूज्य गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA