द कलर्स ऑफ करियर डेवलेपमेंट प्रोग्राम में लगा अध्यात्म का तडक़ा
30-03-2013

-श्रीलक्ष्मीनारायण दिव्यधाम सिद्धदाता आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी पुरूषोत्माचार्य जी महाराज ने विदेशियों को पढ़ाया भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का पाठ

-अमेरिका, स्वीडन, ऑस्टे्रलिया से आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में भगवान के दर्शन मात्र से ही हुए भाव विभोर

फरीदाबाद (30 मार्च 2013)। मानव रचना यूनिवर्सिटी में आयोजित द कलर्स ऑफ करियर डेवलेपमेंट प्रोग्राम में भाग लेने आए ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन व अमेरिका के युवाओं ने श्रीलक्ष्मी नारायण दिव्यधाम में भगवान के दर्शन किए और श्रीसिद्धदाता आश्रम में योगेश्वर भगवान कृष्ण के उपदेश ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता के गूढ़ रहस्यों को आश्रम के अधिष्ठाता अंनत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरूषोत्माचार्य जी महाराज ने विदेशी युवाओं को समझाया।

स्वामी जी ने कहा कि अध्यात्मिक दृष्टि से मुक्ति भक्ति की दासी है यानि सांसारिक जीवन में लक्ष्य या सफलता प्राप्त करना व्यक्ति की मेहनत में निहित है।उन्होंने कहा कि परमात्मा और उसकी राह दिखाने वाले गुरू के प्रेम में जीवन बदल जाता है। व्यक्ति में अध्यामिक व्यवहार बढ़ता है। भगवान का नाम रस इतना मीठा है कि व्यक्ति प्रेम भक्ति में उछले यानि उन्नति की सीढिय़ा चढ़े। लेकिन उसमें होश भरा उल्लास भी हो। ताकि अहंकार से पीडि़त न हो जाए। यही भगवान के प्रेम का संदेश है। परमात्मा के नाम का गुणगान करने वाले उनके मंत्र के अंश के रूप में, गुरू के सच्चे शिष्य के रूप में, एक पुत्रके रूप में, एक पिता के रूप में व एक मित्र के रूप में वे सभी निहित हैं। व्यक्ति में सदाचार की दृष्टि से श्रेयकर क्षमा भाव परमात्मा की कृपा से आना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय(हिन्दू) संस्कृति में वर्णाश्रम व्यवस्था में धार्मिक परम्पराओं के नियम है। उसी प्रकार इन नियमों का सांसारिक जीवन में भी बड़ा महत्व है। इस आध्यात्मिक नजरिए से ही उन्नति की राह संभव है। इसलिए जीवन में आध्यात्म का पाठ आवश्यक है।

प्रतिनिधि मंडल में अमेरिका के डॉ.डेविड रेसल, डॉ. बरबरा सेंडर, डॉ.स्पेंसर, डॉ. डेल ओसबोर्न, डॉ. अन्नाथे, आस्ट्रेलिया से डॉ. ऐलन,एनआर यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ.छाया भार्गव शर्मा, व एच सिद्धार्थ आदि मौजूद थे। सभी ने दिव्यधाम के शांतिपूर्ण वातावरण की प्रशंसा की।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA