राग-द्वेष भूलाने का त्योहार है होली : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज श्री सिद्धदाता आश्रम में रंगोत्सव आयोजित
27-03-2013

राग-द्वेष भूलाने का त्योहार है होली : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज

श्री सिद्धदाता आश्रम में रंगोत्सव आयोजित

फरीदाबाद : श्री सिद्धदाता आश्रम फरीदाबाद में होली का त्योहार परंपरागत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। बुधवार को देश-विदेश से जुटे श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल व रंगों से होली खेली और अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्री मद् जगद् गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। बृज के रसिया और होली के परंपरागत गीतों के बीच कई घंटे तक रंगोत्सव मंदिर प्रांगण में चलता रहा। हर्बल गुलाल और फूलों से खेली गई इस होली का आनंद हजारों की तादाद में जुटे भक्तों ने उठाया। मंगलवार शाम होलिका पूजन एवं दहन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में विदेशी श्रद्धालु उपस्थित थे। पूज्य गुरु महाराज ने कहा कि होलिका की पवित्र अग्रि में सभी तरह के संताप भस्म हो जाते हैं। हमें जीवन में अतीत के राग-द्वेष को भूलकर भविष्य के सुख एवं शांति के लिए लक्ष्मी नारायण भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। सपरिवार आश्रम पहुंचे एन आरआई श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के छोटे बच्चें को भी होली का महत्व समझाया।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA