व्यायाम को संस्कार बनाएं : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
12-05-2013

फरीदाबाद 20 मई 2013 : तन को स्वस्थ रखने के लिए हमें नियमित रूप से व्यायाम करने की जरूरत है। इसीलिए व्यायाम को संस्कार की तरह जीवन में सम्मिलत किए जाने की जरूरत है। यह कहना था इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्री मज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज का। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में रविवार को विशाल मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर में आए हुए रोगियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विभिन्न अस्पतालों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 695 रोगियों की जांच की। इन रोगियों को नाक,कान गला रोग, नेत्र रोग , स्त्री रोग, हड्डी रोग, आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांचा और जरूरी टेस्ट व दवाएं वितरित कीं। होयोपैथिक व आयुर्वेद विशेषज्ञों ने भी रोगियों की जांच की। जिसमें मुख्यत्य डॉ. शांतनुचौधरी, डॉ. विद्या सागर, डॉ. राकेश कुमार (ई.एन.टी.), डॉ. ममता ठाकुर (गाइनकालजिस्ट), डॉ. मीना सावरिया (ऑर्थपीडिक), डॉ. कवि राज चक्करपानी शर्मा, डॉ. नितिन ठाकुर (डेन्टल), डॉ. राजू कुमार (एक्यूप्रेशर), डॉ. योगेश भाटिया (फिजियोथरेपिस्ट) और डॉ धनंजय कौशिक आदि शामिल थे। इस शिविर का आयोजन हर महीने दूसरे रविवार को किया जाता है। जन कल्याण हेतू आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक डिस्पेंसरी प्रतिदिन खुलती है।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA