सिद्धदाता आश्रम ने मानवता पर बड़ी कृपा की : जिला उपायुक्त फरीदाबाद।
09-06-2013

रक्तदान महादान है और इसको सभी को करना चाहिए, यह कहना था जिला उपायुक्त श्री बलराज सिंह मोर का। वह जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेक्टर २१ डी में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। जिला उपायुक्त श्री बलराज सिंह मोर रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि नौजूद थे। यह शिविर श्री सिद्धदाता आश्रम के पीठाधिपति अनंत श्री विभूषित इन्द्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।

जिला उपायुक्त श्री बलराज सिंह मोर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है और कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि स्वेच्छा से किया आपका रक्तदान किसी को जीवन दे सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह आयोजन किया गया, जिसके अच्छे नतीजे निकलकर सामने आये। उन्होंने बताया कि गर्मियों के दिनों में स्कूल व कॉलेज की छुट्टियाँ होने के कारण रक्तदाताओं की कमी हो जाती है, जिस वजह से ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी हो जाती है। लेकिन श्री सिद्धदाता आश्रम के पीठाधिपति अनंत श्री विभूषित इन्द्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने इस महती कार्य में सहयोग कर मानवता पर बड़ी कृपा की है। इस अवसर पर स्वामीजी का पावन सान्निध्य भी लोगों को प्राप्त हुआ। स्वामीजी ने लोगों से कहा कि धर्म में किसी की प्राण रक्षा का बड़ा महत्व है। आज जबकि चारों और माहौल कलुषित है और भाई भाई का वैरी बना हुआ है, ऐसे में जो लोग अनजान लोगों की प्राण रक्षा करने के लिए रक्तदान कर रहे हैं उनपर परमात्मा निश्चित रूप से अपनी कृपा बरसाएंगे, इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है। आचार्यश्री ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान दें और स्वयं भी स्वस्थ रहें। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रसाद व आशीर्वाद भी प्रदान किया।

इस अवसर पर .........लोगों ने रक्तदान किया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉक्टरों की टीम व श्री सिद्धदाता आश्रम के स्वयंसेवकों ने पूरी व्यवस्था संभाली। इससे पूर्व श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में सुबह मासिक चिकित्सा शिविर में करीब ७०० लोगों ने अपने स्वास्थय की जांच करवाई। जिसमें उनके हड्डी, आँख, कान, गला, होमिओपथी, दांतों आदि रोगों की जांच करवाई। इस अवसर पर श्री सिद्धदाता आश्रम के पीठाधिपति अनंत श्री विभूषित इन्द्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद व प्रसाद प्रदान किया।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA