जीवन की राह को सरल बनाते हैं गुरु - पुरुषोत्तमाचार्य
18-10-2013

-सेक्टर 44 स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में 171 लोगों ने ली दीक्षा

फरीदाबाद सेक्टर 44 स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम में शुक्रवार को दीक्षा विधि का आयोजन हुआ। जिसमें 171 लोगों ने गुरु से नाम प्राप्त किया। इस अवसर पर दिव्यधाम के पीठाधिपति श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि गुरु लोगों के जीवन को सरल बनाते हैं।

इस अवसर पर नवदीक्षार्थियों को पंच विधि से नामदान देने के बाद श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि नामदान की प्रक्रिया में आयोजित हवन में भाग लेने वाले के पापकर्म नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नामदान वास्तव में व्यक्ति के दूसरे जन्म जैसा है। इसका सनातन धर्म में विशेष महत्व है दूसरा शरीर पर शंख और चक्र को गोदने की प्रक्रिया वास्तव में आत्मा को परमात्मा के साथ जोडऩे की प्रक्रिया है। इन चिन्हों के साथ परमधाम में जाने वाली आत्माओं को भगवान के पार्षद भी सत्कार करते हैं। दूसरा ऐसी आत्माओं को यम के दूत परेशान नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि दीक्षा में मिले नाम को जपने वाले भक्तों का जीवन सुगम हो जाता है। उन्होंने भक्तों को पूर्णिमा का महत्व भी बताया। महाराज ने कहा कि शरद पूर्णिमा पर लिए गए संकल्प अवश्य की पूरे होंगे।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA