निशुल्क चिकित्सा शिविर
11-01-2015

सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में रविवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 541 लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की जांच करवाईं और मुफ्त दवाइयां भी प्राप्त कीं। यहां पर 30 जनवरी को मोतियाबिंद की जांच एवं ऑपरेशन के लिए कैंप भी लगेगा।

श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित कैंप में लोगों ने अपनी हड्डियों, दांतों, आंख, नाक, कान, गला, स्त्री रोग आदि से संबंधित रोगों की जांच करवाईं। जांच का लाभ उठाने वालों में 541 लोग शामिल थे। इस अवसर पर सेवाभावी चिकित्सकों ने सभी की जांच कर दवाइयां भी प्रदान की। यह कैंप हर रविवार को आयोजित होता है लेकिन महीने के दूसरे रविवार को बड़ा कैंप लगता है, वहीं डिस्पेंसरी प्रतिदिन लोगों की सहायतार्थ खुलती है। इस मौके पर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने डाक्टरों व सेवादारों सहित हजारों लोगों को दिव्यधाम में प्रसाद प्रदान किया और उनके मंगल की कामना की।

आश्रम में 30 जनवरी को मोतियाबिंद की जांच एवं ऑपरेशन शिविर लगेगा। जिसमें दिल्ली के वेणु नेत्र संस्थान के चिकित्सक लोगों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद का पता लगाएंगे और मोतियाबिंद पाए जाने पर उनका निशुल्क ऑपरेशन करेंगे।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA