िशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप 30thजनवरी’15
30-01-2015

33 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन
सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित कैंप में कुल 183 लोगों ने अपनी आंखों के मोतियाबिंद की जांच करवाई जिनमें से 33 को ऑपरेशन के लिए चुना गया। यह ऑपरेशन दिल्ली में वेणु नेत्र संस्थान के सहयोग से निशुल्क किया जाएगा। मोतियाबिंद के रोगियों की जांच करने के लिए श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम एवं नई दिल्ली के वेणु नेत्र संस्थान ने संयुक्त रूप से एक कैंप का आयोजन श्री सिद्धदाता आश्रम परिसर में किया। इस अवसर पर डॉ. तानिया जैन, डॉ नेहा चंद्रा एवं डॉ संजीव शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों की जांच की। अपने मोतियाबिंद की जांच करवाने के लिए कुल 183 लोग पहुंचे जिनमें से कुल 33 लोगों को ऑपरेशन के उपयुक्त पाया गया। इस ऑपरेशन के लिए व्यक्ति का सुगर स्तर व रक्त दबाव सामान्य होना जरूरी होता है। इन 33 लोगों को आश्रम परिसर से नई दिल्ली स्थित वेणु नेत्र अस्पताल में डाक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा। जहां उनका शनिवार को ऑपरेशन करने के बाद रविवार को वापिस आश्रम लाया जाएगा। कैंप का उद्घाटन करने के बाद आश्रम के पीठाधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि आंखें परमात्मा की सृष्टि को देखने और समझने का प्रमुख जरिया हैं और इनके सहयोग से ही हम अपने नित्य व दीर्घ कार्यों का निपटान करते हैं। उन्होंने जांच करने वाले चिकित्सकों व रोगियों को उनकी कामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद प्रदान किया।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA