श्री सिद्धदाता आश्रम में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
20-01-2017

20 जनवरी 2017 को श्री सिद्धदाता आश्रम में दिल्ली के वेणु आई इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाने वाले कुल 245 लोगों में से 64 को मोतियाबिंद पाया गया। इन लोगों को दिल्ली ले जाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद यह वापिस आश्रम आए और आश्रम के के अधिष्ठाता श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि वह श्री सिद्धदाता आश्रम में आकर धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के प्रति निश्चिंत हैं। हमारे गुरु महाराज ने हमें जो वादा किया वो हमें दे भी रहे हैं। श्री गुरु महाराज ने सभी को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए परमात्मा नाम कीर्तन, सेवा, सतसंग करने की सीख दी।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA