पांच दिवसीय ब्रह्मोत्सव का शुभारंभ
18-04-2018

श्री सिद्धदाता आश्रम का पांच दिवसीय 11वां ब्रह्मोत्सव समारोह आज विधि अनुसार प्रारंभ हुआ।

दक्षिण भारतीय मत को मानने वाले श्री सिद्धदाता आश्रम में अधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में आज ब्रह्मोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें अंकुरारोपण, ध्वजारोहण, अग्नि प्रतिष्ठा,भेरी पूजा एवं देवता आवाहन का आयोजन हुआ। विशिष्ठ दक्षिण शैली में पुरोहितों ने पूजन किया। देवता आवाहन के बाद यहां अगले चार दिन भगवान का विभिन्न प्रकार से पूजन किया जाएगा।

इसमें 19 अप्रैल को सुदर्शन यज्ञ, 20 अप्रैल को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण का विवाहोत्सव, 21अप्रैल को श्री रामानुज जयंती पर शोभायात्रा एवं 22 अप्रैल को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं अन्य सभी देव विग्रहों के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

श्री वैष्णव परंपरा में ब्रह्मोत्सव को एक प्रकार का स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (फरीदाबाद)
- जनहित सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि०)



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA