ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन सुदर्शन यज्ञ
19-04-2018

श्री सिद्धदाता आश्रम के पांच दिवसीय 11वें ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन सुदर्शन यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें अधिष्ठाता श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने समिधाएं डाल लोककल्याण के लिए प्रार्थना की। ऐसा माना जाता है कि जहां ब्रह्मोत्सव का आयोजन होता है वहां दूर दूर तक धन धान्य की प्रधानता हो जाती है और लोकजीवन खुशहाल रहता है। श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में हर वर्ष होने वाले ब्रह्मोत्सव हजारों की संख्या में देश विदेश से भक्त जुटते हैं। वहीं दक्षिण शैली में होने वाले पूजन को निहारना भी एक अनोखा अनुभव होता है। यह कार्यक्रम 22 अप्रैल को भगवान श्रीमननारायण की शोभायात्रा के साथ संपन्न होगा।



लिस्टिंग के लिए वापस


Site by Magnon\TBWA